रामपुर, अक्टूबर 5 -- रामपुर। सरकारी केंद्रों पर धान बेचने के लिए किसान खाद्य विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। धान खरीद केवल पंजीकृत किसानों के माध्यम से ही की जाएगी। किसान पंजीकरण, भूमि के रकबे का सत्यापन, खरीद व पेमेंट की अद्यतन स्थिति की जानकारी के लिए गूगल प्ले स्टोर से यूपी किसान मित्र मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। किसान अपनी खतौनी का खाता संख्या किसान पंजीयन में दर्ज कर अपने कुल रकबे एवं बोये गये धान के रकबे को अंकित करेंगे, जिसका सत्यापन संबंधित एसडीएम द्वारा ऑनलाइन किया जाएगा। क्रय केंद्र पर धान की उतराई, छनाई व सफाई में आने वाला व्यय अधिकतम 20 रुपये प्रति कुंतल देय होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...