बरेली, अक्टूबर 30 -- धान खरीद केंद्रों की स्थिति काफी नाजुक है। मंडी के कुछेक केंद्रों को छोड़कर मंडी और देहात के केंद्रों पर खरीद ही नहीं की जा रही है। कुछ केंद्रों पर नाममात्र को ही खरीद की गई है। डिप्टी आर एमओ ने बुधवार को धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया तो मुरारपुर क्रय केंद्र पर केंद्र प्रभारी गायब मिले। जबकि हथमना क्रय केंद्र पर केंद्र पर 18 अक्टूबर से खरीद ही नहीं हुई है। धान बेचने के लिए किसान क्रय केंद्रों पर सर पटक रहा है। गांवों पर धान की खरीद न करने से ज्यादातर किसान मंडी में धान तुलवाने आ रहा है। बुधवार को डिप्टी आईएमओ कमलेश कुमार ने पीसीएफ के हथमना क्रय केंद्र को चेक किया तो अभिलेखों के मुताबिक 18 अक्टूबर से खरीद ही नहीं की गई है। क्रय केंद्र प्रभारी गुरबचन सिंह ने बताया कि केंद्र पर 288 कुंतल की खरीद की गई है। किसानों का...