गाजीपुर, नवम्बर 6 -- गाजीपुर, संवाददाता। जंगीपुर मंडी समिति स्थित विपणन शाखा क्रय केंद्र पर धान की बोहनी हुई। ग्राम सहादतपुर निवासी किसान परमानंद ने क्रय केंद्र पर 15 कुंतल धान विक्रय करने के लिए पहुंचे। वित्त एवं राजस्व अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने किसान को माला पहनाकर स्वागत किया। जिला विपणन अधिकारी अनुराग पाण्डेय ने बताया कि मण्डी समिति परिसर में विपणन शाखा के दो, मण्डी समिति के दो एवं भारतीय खाद्य निगम के एक सहित कुल पांच धान क्रय केंद्र संचालित है। सभी केन्द्रों पर खरीद से सम्बन्धित आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण हैं। उन्होने किसानों से अपील किया कि किसान ज्यादा से ज्यादा पंजीयन कराये। पंजीकरण के अनुसार किसानों का धान ''पहले आओ पहले पाओ'' के सिद्धांत पर क्रय किया जाये। किसी भी केन्द्र से किसानों को अनावश्यक वापस नहीं किया जायेगा। सभी केन्...