गोरखपुर, दिसम्बर 4 -- गोरखपुर। उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस पूर्वी जोन के प्रवक्ता प्रदीप नाथ शुक्ला ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में धान खरीद की रफ्तार काफी धीमी है। पंजीकरण और सत्यापन के अभाव में किसान भाई अपनी उपज नहीं बेच पा रहे हैं। ऐसे में परेशान होकर एमएसपी से कम मूल्य पर व्यापारियों के हाथों अपना धान बेच रहे हैं। दूसरी ओर सूबे की सरकार ने 30 नवंबर से गेहूं बीज पर अनुदान देना बंद कर दिया है। तराई बेल्ट में अब की धान की फसल काटी जा रही है। ज्यादा कीमत पर खुले बाजार से किसानों को गेहूं का बीज खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...