उन्नाव, नवम्बर 29 -- उन्नाव। डीएम ने नवीन मंडी में खुले धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। लक्ष्य के सापेक्ष धीमी चल रही धान खरीद की रफ्तार पर नाराजगी जताकर तेजी लाने को सचेत किया। डीएम ने किसानों से संपर्क करके रफ्तार बढ़ाने के लिए निर्देश प्रभारियों को दिए। डीएम गौरांग राठी शनिवार को एडीएम सुशील गोंड के साथ दोपहर नवीन मंडी पहुंचे। यहां पर उन्होंने क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। जानकारी हुई कि जिले में 35 हजार लक्ष्य के सापेक्ष मात्र पांच फीसदी यानि 1685 एमटी की ही खरीद हुई है। उन्होंने कहा कि छोटे व बड़े किसानों से सीध संवाद किया जाए। ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान व जनप्रतिनिधियों की मदद से अधिक किसानों को क्रय केंद्र तक लाने की तैयारी करें। कहा कि अगले दस से 15 दिन धान खरीद का पीक समय होगा। इसलिए इस समयावधि में तेजी से खरीद करनी होगी। वही...