रुद्रपुर, सितम्बर 19 -- रुद्रपुर, संवाददाता। धान खरीद 2025-26 की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम पंकज उपाध्याय की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। जिसमें विभागीय अधिकारियों, किसानों और राइस मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में किसानों और संगठनों ने मांग रखी कि धान क्रय केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाए, नमी कटौती मानक के अनुरूप ही हो, भुगतान समय पर सुनिश्चित किया जाए और लीज पर ली गई भूमि की फसल भी खरीदी जाए। एडीएम ने स्पष्ट किया कि धान खरीद 1 अक्तूबर से प्रारंभ होगी। इसके लिए सभी विभागों को समय रहते तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने राइस मिलर्स को सख्त चेतावनी दी कि किसानों से मानक से अधिक नमी कटौती न की जाए और निर्धारित समय के भीतर भुगतान हर हाल में किया जाए। उन्होंने एसडीएम को निर्देशित किया कि...