मुंगेर, फरवरी 9 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए मुंगेर जिले में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीद का लक्ष्य 45 हजार 988 टन से करीब 14 हजार टन बढ़ाकर 60 हजार 900 टन का नया लक्ष्य दिया गया है। जिले में धान के बेहतर उत्पादन एवं अधिक से अधिक किसानों से धान खरीद को लेकर लक्ष्य को बढ़ाया गया है। 15 फरवरी तक किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीद की जाएगी। पुराने लक्ष्य 45 हजार 988 टन के विरूद्ध अबतक 5416 किसानों से 38,419 टन करीब 82 फीसदी धान की खरीद हुई है। नये लक्ष्य के अनुसार सात दिनों में करीब 21 हजार टन धान की खरीद विभाग के लिए चुनौती से कम नहीं है। जिले में धान की बंपर उत्पादन के बावजूद पिछले वर्ष की तुलना में करीब 14 हजार टन कम धान खरीद का लक्ष्य मिला था। समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए जिले के 13,309 किसान...