दुमका, दिसम्बर 26 -- रामगढ़ प्रतिनिधि। रामगढ़ प्रखंड परिसर स्थित लैम्प्स में शुक्रवार को पंचायत की मुखिया ज्योति देवी एवं लैम्प्स अध्यक्ष सोनालाल हेम्ब्रम के द्वारा धोबा के किसान गोल्डन रक्षित एवं भतुडिया बी. के श्यामसुंदर मंडल से धान खरीद कर धान अधिप्राप्ति का शुभारंभ किया गया। बता दें कि झारखंड सरकार के सहकारिता विभाग द्वारा विगत 15 दिसंबर से ही पूरे राज्य में लैम्प्स के माध्यम से धान खरीद की शुरुआत की जा चुकी है। मगर कुछ तकनीकी कारणों से रामगढ़ लैम्प्स में शुक्रवार से धान खरीद की प्रक्रिया शुरू की गयी है। मालूम हो कि रामगढ़ लैम्प्स में धोबा, भतुडिया बी, लखनपुर , पथरिया, कारुडीह, महुबना, नौखेता, भालसुमर, छोटी रणबहियार, बड़ी रणबहियार एवं कांजवै पंचायत के कुल 300 किसान धान बेचने के लिए निबंधित है। रामगढ़ लैम्प्स में धान खरीद की प्रक्रिया ...