पीलीभीत, सितम्बर 25 -- पीलीभीत। जिले में अक्टूबर से होने वाली बहुप्रतीक्षित धान खरीद के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिले में अब तक 132 धान क्रय केंद्र फाइनल कर दिए गए है। फर्जीवाडे को रोकने के लिए इस बार एग्री स्टेक से सत्यापन किया जाएगा। ताकि कम रकबे में फसल के बाद भी अधिक तदायत में फसल की बिक्री और खरीद न हो सके। धान खरीद को लेकर शासन ने अपनी नीति बिल्कुल स्पष्ट कर दी है। इस कारण अब यह तय हो गया है इस बार पिछली बार की तरह सैकड़ों धान क्रय केंद्र नहीं बन पाएंगे। हालांकि लोग अंदरखाने हाईप्रोफाइल जैक लगा कर धान केंद्र अपने खाते में लेने के लिए प्रयासों में है। कोई विकास भवन तो कोई डीएफएमओ कार्यालय में चक्कर लगा रहा है। सीमित धान केद्रों के प्रस्ताव ही इस बार लिए गए थे। कम से कम धान खरीद केंद्र ही बनाए जाने की प्रक्रिया के बीच अब तक केव...