पटना, अक्टूबर 17 -- धान खरीद के लिए समितियों का पंजीकरण शुरू कर दिया गया है। सहकारिता विभाग ने पंजीकृत समितियों से मापतौल, गनी बैग सहित सभी तरह के इंतजाम समय से पूरे कर लेने को कहा है। सभी जिला सहकारिता पदाधिकारियों से कहा गया है कि इस वर्ष समय से धान खरीद सुनिश्चित करें। इस वर्ष किसानों को 2369 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जाएगा। 2024-25 में उत्तर बिहार के जिलों में एक नवंबर से धान खरीद शुरू हो गई थी। वहीं, दक्षिण बिहार के जिलों में 15 नवंबर से धान खरीद हुई थी। इस वर्ष भी एक नवंबर से राज्य में धान खरीद शुरू हो जाएगी। इसके लिए जल्द ही खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से आदेश जारी किया जाएगा। पिछले वर्ष 6792 समितियों ने धान खरीद की थी। इन समितियों ने 39 लाख 22 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद की थी। विभाग का कहना है कि जल्द ही धान खरीद का ...