मिर्जापुर, नवम्बर 13 -- मिर्जापुर। जिले में दो दिनों में धान खरीद में तेजी आ गई है। विभिन्न क्रयकेंद्रों पर बुधवार की शाम तक आठ सौ मीट्रिक टन धान खरीदा गया। खाद्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बीते दो दिनों में करीब तीन सौ मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है। खाद्य विभाग के अफसरों का कहना है कि खरीद के लक्ष्य को हासिल करने के लिए क्रयकेंद्र प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए गए है। अब जिले के 50 क्रयकेंद्रों पर धान खरीद शुरु हो गई है। नये दस क्रयकेंद्रों पर धान खरीद शुरु हो जाने से प्रतिदिन खरीद के आंकड़े में भी वृद्धि हुई है। अब प्रतिदिन डेढ़ सौ मीट्रिक टन धान खरीदा जा रहा है। वहीं दो दिनों पूर्व तक 50 से 60 मीट्रिक टन धान खरीद की जा रही थी। हलिया संवाद के मुताबिक बुधवार को विपणन क्रय केंद्र हलिया प्रथम पर कोठी धौकल निवासी सावित्री सिंह से 35 कुंतल ...