पीलीभीत, नवम्बर 21 -- पीलीभीत। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता डॉ.प्रदीप कुमार सिंह ने बी-पैक्स रमनगर समिति परिसर के केंद्र प्रभारी अमीर सिंह को तत्काल निलंबित कर निलंबन आदेश जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि क्रय केंद्र पर 12 नवंबर तक 14 किसानों से 898.40 क्विंटल धान की खरीद हुई है, जो क्रय केंद्र पर भंडारित है। किसानों द्वारा इस धान की बिक्री के बारे में अपनी स्वीकृति भी व्यक्त की गई है, लेकिन केंद्र प्रभारी ने क्रय केंद्र पर किसानों द्वारा बिक्री के लिए लाए गए धान के मानक पर समय से निर्णन लेने की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई। क्रय केंद्र को बंद किए जाने का निर्णय लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...