मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 7 -- साहेबगंज। विशुनपुर कल्याण पंचायत के खोड़ीपाकड़ के गोपालपुर टोला में धान के बोझा में 22 नवंबर को आग लगा दी गई। मामले को लेकर किसान रामबाबू प्रसाद ने थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें खोड़ीपाकड़ के गोपालपुर टोला निवासी विनोद भगत और सुनीता भगत को आरोपित किया है। किसान रामबाबू प्रसाद ने पुलिस को बताया कि दो एकड़ में लगी धान की फसल काटकर रखी हुई थी। आरोपितों ने बोझा में आग लगा दिया। इससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। पूछने पर जान से मारने की धमकी दी। थानेदार सुनील कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...