कुशीनगर, मार्च 2 -- कुशीनगर। गेहूं के समर्थन मूल्य में इस साल सरकार ने 150 रुपये प्रति कुंतल की बढ़ोत्तरी की है। क्रय केंद्रों पर गेहूं 2425 रुपये प्रति कुंतल की दर से खरीदा जाएगा। 28 फरवरी को धान खरीद बंद होते ही अब जिले में गेहूं खरीद की तैयारी शुरू कर दी गई है। कुल 84 क्रय केंद्रों के माध्यम से किसानों से गेहूं खरीदा जाएगा। विभाग ने किसानों से खाद्य विभाग के पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा लेने की अपील की है। हालांकि, गेहूं की फसल खेतों में अभी तैयार नहीं है, इसलिए क्रय केंद्र चालू होने में एक पखवारे का समय लग सकता है। इस साल गेहूं खरीद के लिए हाट शाखा के 24, पीसीएफ के 38, पीसीयू के 14, एनसीसीएफ के तीन और भारतीय खाद्य निगम के पांच क्रय केंद्र बनाए गए हैं। चूंकि पिछले साल मार्च में ही क्रय केंद्र खोले जाने के निर्देश दिए गए थे। इसे ध्यान में...