अररिया, सितम्बर 28 -- बथनाहा। एक संवाददाता बथनाहा थाना पुलिस एवं सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) की संयुक्त कार्रवाई में पत्थरदेवा कैंप के पास धान खेत से 105 किलो गांजा बरामद किया गया। सूत्रों के अनुसार, छापेमारी की भनक लगते ही तस्कर मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस उसकी पहचान करने का प्रयास कर रही है। बरामद गांजा को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उक्त जानकारी थानाध्यक्ष राजवीर कुमार ने देते हुए कहा कि इसमें संलिप्त लोगों पहचान करने की कार्रवाई चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...