मोतिहारी, सितम्बर 22 -- कुण्डवा चैनपुर ,निसं। कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के बड़वा खुर्द व नरकटिया पोखर के बीच सैनिक रोड के बगल स्थित धान की खेत से रविवार सुबह एक अधेड़ का शव बरामद हुआ है। सुबह खेत में गये लोगों ने शव को देख परिजनों को सूचना दी। मृतक धर्मन पासवान (40) बड़वा खुर्द निवासी स्व. दिनेश्वर पासवान का पुत्र था। परिजनों की सूचना पर कुण्डवा चैनपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है। मृतक के पुत्र गुड्डू कुमार ने बताया कि उसके पिता कल सुबह घर से काम करने के लिए प्रतिदिन की भांति निकले। शाम तक वे घर नहीं लौटे तो रात्रि में उन्हें खोजना शुरू किया परन्तु कहीं कुछ पता नहीं चला। सुबह लोगों ने खेत में उनका शव देखा। पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया गिरने से मौत प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम र...