रुद्रपुर, जून 22 -- रुद्रपुर। तराई क्षेत्र में धान की रोपाई शुरू हो गई है। किसानों ने खेतों को तैयार कर रोपाई का कार्य शुरू कर दिया है। रुद्रपुर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में किसान धान की रोपाई में जुटे हैं। कुछ क्षेत्रों में खेतों की जुताई कर उन्हें रोपाई के लिए तैयार किया जा रहा है। ट्रैक्टरों से खेतों की जुताई का कार्य तेजी से चल रहा है। हाल की बारिश ने किसानों के चेहरों पर रौनक ला दी है। किसानों का कहना है कि धान की रोपाई शुरू हो चुकी है और यह कार्य 15 जुलाई तक चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...