गाजीपुर, जुलाई 24 -- मरदह। थाना क्षेत्र के राजभर बस्ती में मंगलवार को धान की रोपाई को लेकर दो लोगों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट में दो लोग घायल हो गए जिनको मरदह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मरदह निवासी 20 वर्षीय शीतल राजभर ने अपने पड़ोसी अवधेश राजभर की बेटी 16 वर्षीय प्रीति राजभर से धान की रोपाई करने को कहा था। प्रीति की ओर से रोपाई से मना करने पर दोनों में विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में जमकर मारपीट होने लगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...