भभुआ, अगस्त 4 -- (पेज तीन) रामपुर। कैमूर में एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि में धान की रोपने करने से रोकने के लिए रामपुर की अंचलाधिकारी ने टीम गठित की है। रामपुर प्रखंड के पसाई, मइडांड़ कला, मईडांड़ खुर्द, ब्रह्मताली में कर्मचारी गुड्डू गुप्ता व चौकीदार मुकेश कुमार, अवधेश पासवान, चमरियां, नरजो, करिगाई, टेटिका में विवेक कुमार, अवधेश पासवान, अफजल अंसारी, अकोढ़ी, कुड़न में अनिल मंडल, कमला पासवान, श्रीकांत सिंह, दया राम, विजरा, झलखोरा, रामपुर, निसिजा, पाली, गंगापुर, पतिला में नवीन कुमार, श्रीकांत सिंह, दया राम, कमला पासवान को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अंचलाधिकारी द्वारा जारी आदेश पत्र में कहा गया है कि वह अधिग्रहित भूमि की निगरानी करें। हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल भभुआ। नुआंव थाना क्षेत्र के गर्रा गांव के पास अनियंत्रित बाइक से गिर...