भभुआ, जुलाई 13 -- पेज चार की एक नजर खबर धान की रोपनी के लिए नही मिल रहे मजदुर भभुआ। कैमूर जिले में एक साथ धान की रोपनी शुरु होने से तीन दिनो तक मजदुरो की कमी होने लगी है। किसान खेत तैयार कर मजदुरो की तलाश में इधर उधर भटक रहे है। सूत्र बताते है कि बिचड़ा तैयार होने के बाद जिले में हर तरफ धानकी रोपनी का कार्य प्रारम्भ हो गया है। इस कारण मजदुरो की कमी हो गयी। हालांकि कुछ किसान दुसरे जिले से रोपना लाकर धान की रोपनी करा रहे है। किसान रामानन्द दुबे व उदय शंकर दुबे का कहना है कि बरसात होने के कारण सभी लोगो ने घान की रोपनी कार्य शुरु कर दिया है,जिससे मजदुरो की कमी हो गयी है,जिससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हि.स. मारपीट में एक युवक घायल रामपुर । प्रखंड के बेलांव थाना क्षेत्र सरैया गांव में दो युवकों के बीच रविवार को मारपीट हुई। जिसमें गांव के...