लखीसराय, फरवरी 2 -- लखीसराय, हि.प्र.। टाउन थाना क्षेत्र के विद्यापीठ चौक स्थित मुख्य सड़क पर शनिवार को ट्रैक्टर से धान की बोरी गिरने से बाजार जा रहे वृद्ध महिला के गंभीर रूप से जख्मी होने का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों के सहयोग से परिजन ने पीड़ित को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार टाउन थाना क्षेत्र के इंग्लिश मोहल्ला वार्ड संख्या चार निवासी स्व जयप्रकाश नारायण की 70 वर्षीय पत्नी गायत्री देवी अपने घर से गाजर खरीदने के लिए मुख्य सड़क पर निकली थी। जहां डोमन साव के गौदाम के निकट ट्रैक्टर से मजदूर धान की बोरी उतार रहे थे। अचानक अनियंत्रित होकर लगातार ट्रैक्टर से तीन बोरी गायत्री देवी के शरीर पर गिर गया। ...