गिरडीह, अगस्त 26 -- रेम्बा, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड अंतर्गत हीरोडीह थाना क्षेत्र के धुरैता निवासी अर्जुन यादव ने गांव के ही धीरेंद्र भदानी, प्रदीप भदानी, जीतेंद्र भदानी, विनोद पांडेय, पूरन पांडेय समेत कई अन्य पर एक एकड़ बहत्तर डिसमिल जमीन में लगी धान की फसल पर जबरन ट्रैक्टर चला कर रौंद देने का आरोप लगाया है। इस बाबत अर्जुन यादव ने सोमवार को हीरोडीह पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित का कहना है कि उसने अपने खेत में धान रोपा है। जिसे उक्त लोग ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर दिया। मना करने पर उक्त लोग उसके साथ उनके परिजनों और घर की महिलाओं के साथ मारपीट करने लगे। आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। दूसरी और आरोपियों का कहना है कि उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...