गाजीपुर, जुलाई 24 -- मरदह। थाना क्षेत्र के पड़िता गांव में असामाजिक तत्वों ने रात के पहर में किसान अंगद राम की धान की फसल में घास मारने की दवा डाल दी। जिससे ढाई मंडा के लगभग धान फसल नष्ट हो गई। किसान अंगद राम ने तीन बीघा खेत के लिए 2.5 मंडा सांडा का बीज अपने खेत में डाला था। हफ्ते दिन पहले उन्हें आभास हुआ कि फसल सुख रही है। उन्होंने फसल का मुआयना किया तो पता चला कि अराजकतत्वों ने उनकी फसल में घास मारने की दवा का ज्यादा मात्रा में छिड़काव कर दिया गया है। जिससे पूरी फसल नष्ट हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...