गढ़वा, अगस्त 7 -- कांडी, प्रतनिधि। पंडी नदी के जलस्तर में कमी को देखते हुए किसान राहत महसूस कर रहे थे। उसी बीच बुधवार को हुई बारिश से उनमें मायूसी छा गया है। पंडी नदी में आई बाढ़ का पानी खेतों में भर गया है। उससे खेतों पर लगे धान के फसल डूबे हुए हैं। फसल डूबे रहने के कारण उसके सड़ने का डर किसानों को सता रहा है। पहले भी संबंधित गांवों में धान का बिचड़ा सोन नदी के बाढ़ में डूबकर गल गया था। किसान किसी तरह आसपास के गांवों से बिचड़ा खरीदकर धान की रोपनी किए थे। वह भी बाढ़ के पानी में चार दिनों से डूबा हुआ है। पीड़ित किसानों ने सरकार से फसल की जांच कर उचित मुआवजा देने की मांग की है। लगातार हुए बारिश के कारण के गाड़ाखुर्द पंचायत के गांवों के खेतों में पंडी नदी में आई बाढ़ का पानी भर गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बड़ी मुश्किल से खेतों में धान क...