मैनपुरी, सितम्बर 21 -- धान की फसल बर्बाद हुई तो किसान को सदमा लग गया। परेशान होकर उसने खेत पर ही फांसी लगा ली। इस आशय की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंच गई। मामले की जांच की और पुलिस ने मौत का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है। लेकिन पुलिस पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है। मामला किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम परतापुर का है। इस इलाके में दो दिन पहले तेज बारिश हुई। इस बारिश की चपेट में आकर ग्रामवासी किसान 42 वर्षीय उमेश यादव पुत्र शैतान सिंह यादव की धान की फसल खराब हो गई। फसल खराब हुई तो उमेश परेशान हो गया। शनिवार को वह खाना खाने के बाद खेत पर सोने चला गया। रविवार की सुबह पेड़ पर उसका शव लटका मिला। सूचना पर पहुंचे परिजन ग्रामीणों की मदद स...