कटिहार, नवम्बर 27 -- मनसाही, एक संवाददाता। खेत में रखें तैयार धान की फसल को अज्ञात लोगों ने आग लगाकर कर नष्ट दिया। मामले को लेकर पीड़ित किसान ने मनसाही थाने में लिखित आवेदन देते हुए पुलिस से आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। घटना मनसाही थाना क्षेत्र के कुरेठा बलुआ मुसहरी गांव में मंगलवार की देर रात घटित हुई। पीड़ित किसान मो मन्नान ने बताया कि 10 बीघा के धान की फसल को एक जगह काटकर तैयार करने के लिए रखा गया था जिसे कुछ अज्ञात लोगों ने बीते रात आग लगाकर नष्ट कर दिया। उन्होंने बताया कि आग की सूचना के बाद इसकी सूचना मनसाही पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस दमकल की गाड़ी के साथ घटना स्थल पर पहुंची मगर जब तक दमकल की गाड़ी पहुंचती तब तक आग से पूरा फसल जल कर नष्ट हो चुका था। पीड़ित किसान ने बताया कि कर्ज लेकर उन्होंने खेती किया था जिससे उनको काफी आर्थिक न...