अलीगढ़, सितम्बर 18 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। किसानों ने धान की फसल की है। इस समय फसल में रोग कीट लगने की आशंका बनी रहती है। डीडी कृषि रक्षा ने किसानों को फसल को रोग और कीट से बचाने के लिए उपाय बताए हैं। उप कृषि निदेशक, कृषि रक्षा डॉ. सतीश मलिक धान की फसल के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि धान की फसल में कीट-रोग सर्वेक्षण के दौरान विभिन्न कीट-रोगों का प्रकोप देखा जा रहा है। तना वेधक तनों में घुसकर मुख्य शूट को क्षति पहुंचाता है। जिससे बढ़वार की स्थिति में मृतगोभ और बालियां आने पर सफेद बाली दिखाई देती हैं, इसके बचाव के लिए क्लोरेन्ट्रालिलिप्रोल 18.5 प्रतिशत, एससी 150 मिली. प्रति हैक्टेयर या अथवा आइसोसाइक्लोसीरम 18.1 प्रति. एससी 300 मिली., है. मात्रा को 500 से 600 ली. पानी में घोलकर प्रयोग करें। ब्राउन प्लांट हापर एवं अन्य प्रकार के ...