रुडकी, जुलाई 16 -- किसान बाहुल्य हरिद्वार जिले में धान मुख्य फसल में शामिल है। हर साल जिले में करीब 46 हजार हेक्टेयर भूमि में धान की फसल लगाई जाती है। इस बार भी किसानों ने धान की फसल लगाई है। किसानों ने कुछ दिन पहले हुई बारिश से धान की रोपाई तो कर दी थी, लेकिन कुछ दिनों से बारिश नहीं होने के चलते धान की फसल सूखने की कगार पर थी। बहुत से किसान जैसे-तैसे नलकूप या डीजल यंत्रों से धान की सिंचाई कर रहे थे जो उन्हें बहुत महंगी पड़ती है। वहीं, बहुत से किसान ऐसे भी हैं जो केवल बारिश पर ही निर्भर रहते हैं। ऐसे में इन किसानों को बारिश नहीं होने से उनकी धान की फसल सूखने का डर सताने लगा था। बुधवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं। इस बारिश से किसानों के खेत पानी से लबालब भर गए हैं। किसानों को अब कुछ दिन सिंचाई की जरूरत नहीं पड़ेग...