जहानाबाद, नवम्बर 27 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के उमता गांव के टोला गनियारी मे क्रॉप कटिंग कराई गई। क्रॉप कटिंग के बाद धान की उपज का वजन लिया गया। जिसके आधार पर उपज का औसत निकाला गया। इस संबंध में प्रखंड सांख्यिकी प्राधिकारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि उपज के हिसाब से प्रति हेक्टेयर 55 क्विंटल धान के उपज हो सकती है। जो एक अच्छा दर माना जा सकता है। इस मौके पर जिला सांख्यिकी पदधिकारी पवन कुमार ,किसान सलाहकार राजीव कुमार, अनंत कुमार और गांव के किसान लोग उपस्थित थे। फोटो- 27 नवम्बर जेहाना- 10 कैप्शन- मखदुमपुर प्रखंड के उमता गांव में गुरुवार को धान की क्रॉप कटिंग कराते अधिकारी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...