सिद्धार्थ, मई 30 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। जून माह के प्रथम व दूसरे सप्ताह से धान की नर्सरी डालना उपयुक्त समय होता है। इधर कुछ दिनों से आसमान में बादल छाए हैं लेकिन बढ़िया झमाझम बारिश नहीं हो रही है। बारिश न होने से धान की नर्सरी डालने में देरी नहीं करना चाहिए। किसान गौतम मिश्र बताते हैं कि बरसात न होने से धान की नर्सरी डालने में किसान देरी कर सकते हैं। थक हारकर किसानों को प्राइवेट नलकूपों का सहारा लेना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि नर्सरी डालने के लिए खेतों को तैयार करने का उत्तम समय प्रारंभ हो गया है। इस समय किसान अपने खेतों में धान की फसल की रोपाई के लिए धान की नर्सरी डाल सकते हैं। लंबी अवधि की धान की रोपनी के लिए यह उपयुक्त समय है। प्रगतिशील किसान जोगेंद्र दुबे ने बतायाकि नर्सरी डालने से पहले खेतों की तैयारी करें। इसके लिए जुताई ...