सुपौल, फरवरी 22 -- सुपौल। सरकारी क्रय केन्द्रों पर किसानों ने धान बेचने में इस साल रूचि दिखाई है। इसी का नतीजा है कि लक्ष्य के विरुद्ध औसत खरीद में सुपौल का बिहार में पहला स्थान पर रहा। सहकारिता विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 18935 किसानों से रिकॉर्ड 1 लाख 30 हजार 988 एमटी धान की अधिप्राप्ति हुई। विभाग द्वारा मिले लक्ष्य के विरुद्ध धान अधिप्राप्ति मामले में सुपौल सूबे में टॉप पर है। यहां 1 लाख 31 हजार 152 एमटी धान खरीदारी का लक्ष्य मिला था। लक्ष्य के विरुद्ध लगभग शत प्रतिशत खरीदारी हुई। सहकारिता विभाग के डीसीओ अनिल गुप्ता के मुताबिक अफसर फील्ड में जाकर किसानों को क्रय समिति पर धान बेचने के लिए प्रेरित किये थे जिसके चलते 15 फरवरी तक शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने में कामयाबी मिली। बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल धान अधिप्राप्ति का औसत बे...