कौशाम्बी, नवम्बर 19 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। सरायअकिल थाने के खिजिरपुर में एक व्यक्ति का ट्रैक्टर दंबग ने छीन लिया। मामले में पीड़ित पत्नी संग चायल सीओ से मदद की गुहार लगाई है। सरायअकिल थाने के खिजिरपुर उर्फ इमलीगांव की शांति देवी के मुताबिक उनके पति गुलाब ने गांव के ही राम भजन के पास जेवरात गिरवी रखवाकर पिपरी कोतवाली के बूंदा गांव निवासी सुखलाल को ब्याज पर एक लाख 45 हजार रुपये दिलाए थे। एक माह बाद सड़क हादसे में सुखालाल गंभीर रूप से घायल होने से कोमा में चले गए। आरोप है कि मंगलवार सुबह राम भजन ने उसके पति गुलाब को ट्रैक्टर और मशीन लेकर धान की कुटाई के लिए अपने घर बुलाया था। आरोप है कि घर पहुंचने पर राम भजन ट्रैक्टर की चाबी निकाल कर खड़ा करवा लिया। उसने गिरवी रखे जेवरात को नकली बताकर पति के सामने फेक दिया। कहा कि दो लाख रुपये देकर अपना ट...