पाकुड़, नवम्बर 14 -- हिरणपुर। अंचल क्षेत्र के विपतपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव बढ़ने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। धान की फसल की कटाई को लेकर विवाद के समाधान हेतु एसडीओ कोर्ट के निर्देश पर अंचलाधिकारी मनोज कुमार को रिसीवर नियुक्त किया गया है। इसे लेकर सीओ ने गुरुवार को अन्य राजस्व कर्मियों के साथ स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खेतों में पानी भरे होने के कारण फिलहाल धान की कटाई कुछ दिनों बाद करने का निर्णय लिया गया। सीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि अंचल क्षेत्र के विपतपुर मौजा की करीब 10 बीघा जमीन पर लगी धान की फसल को लेकर मयबीटी सोरेन और शनि सकल सोरेन के बीच विवाद चल रहा था। मामले में बढ़ते तनाव को देखते हुए पहले धारा 144 लागू की गई। बाद में एसडीओ कोर्ट के निर्देशानुसार धारा 145 एवं तत्पश्चात धारा 146 क...