सीवान, दिसम्बर 5 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। चक्रवाती तूफान मोंथा की वजह से पिछले माह जिले में भारी बारिश हुई। जिसके कारण किसानों की फसल बर्बाद हुई है। बेमौसम बारिश के कारण किसानों के खेतों में कटनी के लिए धान तैयार है। बहुत सारी फसल गिर भी गई है। बांगर क्षेत्र के जिन खेतों में पानी कम भरा था। वहां भी मिट्टी गीली होने के कारण विलंब से गेहूं की बुआई हुई। बहुत सारे खेत में धान की फसल सड़ गई है। गेहूं से किसानों को ही उम्मीद है, लेकिन बारिश के पानी के कारण बहुत सारे क्षेत्र में बुआई नहीं हो सकेगी। मोंथा चक्रवात से जिले के किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है। इसका आकलन कृषि विभाग किया भी तो फसल क्षति कम ही बताया। इससे किसान नाराज हैं। जिले में 1 लाख 11 हजार हेक्टेयर क्षेत्र से अधिक में गेहूं की बुआई का लक्ष्य रखा गया है। लेकिन, इस साल लक्ष्य के अनु...