भभुआ, मई 30 -- रामपुर। रोहिणी नक्षत्र में किसान धान का बिचड़ा डालने का काम शुरू कर दिए हैं। किसानों का कहना है कि बिचड़ा डालने के लिए यह नक्षत्र उत्तम होता है। अगर जरूरत के अनुसार खेतों को पानी मिल जाए तो फसल अच्छी होती है और समय पर फसल भी काट ली जाती है। फिलहाल किसान मोटर पंप व डीजल पंप से खेतों में पानी भरकर बिचड़ा डालने का काम कर रहे हैं। नहर में पानी नहीं आया है। विभागीय उदासीनता से तटबंधों पर बढ़ा अतिक्रमण भगवानपुर। प्रखंड क्षेत्र में स्थित सोन उच्चस्तरीय नहर के तटबंधों पर झुग्गी-झोपड़ी व मकान बनाकर अतिक्रमण किया जा रहा है। विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के कारण इसकी जमीन का अपनी सुविधा के अनुसार इस्तेमाल किए जाने से तटबंध क्षतिग्रस्त हो रहे हैं, जिससे सिंचाई प्रभावित हो सकती है। ऐसी स्थिति मोकरम, पतरिहां, बसंतपुर, मुंडेश्वरी, भगवानपुर आ...