जहानाबाद, जून 14 -- लंबे प्रभेद का बीज आधिक बोया गया मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड में धान के बिछड़े डालने का काम अधिकांश किसान के द्वारा पूरा कर लिया गया है। इधर कुछ बरसों से अधिकांश बीज की बुवाई रोहिणी नक्षत्र में ही की जा रही है। कुछ किसान मृगसीरा नक्षत्र में भी बिचड़ा डालते हैं। प्रखंड कृषि कार्यालय से और बीच विक्रेताओं से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीज बोने का काम अधिकांश किसानों ने पूरा कर लिया है। बीज विक्रेता संजीव कुमार ने बताया कि अब तक 70 प्रतिशत से अधिक किसान बीज बोने का काम कर लिए हैं क्योंकि अब बिक्री कम गई है। सबसे अधिक धान के बीज लंबे प्रभेद वाले बोया गए हैं। इस संबंध में किसान बच्चा शर्मा ने बताया कि जब से धान की कीमत अधिक मिल रही है तब से अधिक पैदा देने वाले धान की खेती की जा रही है। सिंचाई के साधन और बिजली आपूर्ति सुचारू...