रामपुर, दिसम्बर 8 -- तहसील क्षेत्र में किसानों से सरकारी समर्थन मूल्य पर धान खरीदने के लिए कुल 37 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 21 केंद्र अकेले हाईवे स्थित नवीन मंडी में स्थापित हैं। बीती एक अक्टूबर से सेंटरों के शुरू होने के बाद से उन पर कुल मिलाकर अब तक सवा तीन लाख कुंतल से अधिक धान खरीद हो चुकी है, जिसमें से नवीन मंडी में करीब दो लाख कुंतल धान खरीदा गया है। नवीन मंडी में खरीद के बाद धान के बोरों के ऊंचे-ऊंचे चट्टे लग गए हैं। टीन शेड में क्रय केंद्रों के प्रभारियों के बैठने की भी जगह नहीं बची है। किसानों का कहना है कि यदि जरा देर भी बरसात हो जाए, तो लाखों-करोड़ों का धान खराब होते देर नहीं लगेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...