रामपुर, नवम्बर 17 -- खरीद के उपरांत क्रय केंद्रों के बाहर पड़े धान का उठान शुरू होने के बाद डिप्टी आरएमओ प्रिंस चौधरी ने नवीन मंडी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंडी में अव्यवस्थाओं होने पर उन्होंने केंद्र प्रभारियों पर नाराजगी जाहिर की। रविवार को जिला विपणन अधिकारी प्रिंस चौधरी हाईवे स्थित नवीन मंडी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भ्रमण कर एक-एक केंद्र का निरीक्षण किया। साथ ही सेंटरों के बाहर बेतरतीब तरीके से फैले धान उठान का जायजा लिया। उन्होंने बाहर खुले में पड़े धान को देख उनका पारा चढ़ गया और उन्होंने केन्द्र प्रभारियों को खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने क्रय केंद्र प्रभारियों से कहा कि पंजीकरण दिखाने वाले ही किसानों का धान की तौल जाएं।आरएमओ ने केन्द्र प्रभारियों को शीघ्र ही धान का उठान कराने के लिए निर्देशित किया। कहा कि राइस मिलों को ...