अलीगढ़, अक्टूबर 6 -- हरदुआगंज, संवाददाता। धनीपुर से संबद्व हरदुआगंज की उपमंडी में धान की बंपर आवक के बीच रविवार को व्यापारियों द्वारा मनमाने रेट पर धान की खरीद करने पर किसानों ने जमकर हंगामा किया। वहीं हंगामे के बीच व्यापारियों द्वारा खरीद से इंकार करने पर किसानों ने मंडी गेट पर इकटठा होकर नारेबाजी करते हुए रामघाट रोड पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंचे मंडी सचिव व थाना पुलिस ने किसानों को समझा बुझाकर जाम खुलवाकर खरीद शुरू कराई। हरदुआगंज में इन दिनों धान की बंपर आवक हो रहा है। वहीं बाजिव रेट मिलने की उम्मीद में किसान कई कई दिनों से धानों को मंडी लेकर बैठे हैं, जिससे फडों से लेकर सड़कों पर भी धान के ढेर लगे है। वहीं रविवार को धनीपुर मंडी में धान के रेट 29 रुपये प्रति कुंतल रहा। हरदुआगंज में थोक व्यापारियों ने नमीयुक्त एवं दागी धान बताकर दो हज...