सिमडेगा, नवम्बर 10 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि जिले के खेतों में लगी धान की फसल इन दिनों पककर तैयार हो गया है। जिसको लेकर किसान भी अपने अपने खेतों में लगे धान की फसल को काटने और खलिहान को धान की बाली से सजाने में लगे हैं। धान पक कर तैयार होते ही सभी किसान सब काम छोड़कर किसान अपने पूरे परिवार के साथ धान काटने में जुट जाते हैं। इन किसानों की इन दिनों दिनचर्या ऐसी है कि सुबह होते ही किसान खेतों पर चले जाते हैं। महिलाएं खलिहानों को गोबर व मिट्टी से लिपाई पोताई करती हैं, ताकि धान में कंकड़ ना हो। कुछ सदस्य धान काटने और कुछ सदस्य धान को खेतों से उठाकर खलिहान में लाने में पूरी तरह से व्यस्त हो जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...