जौनपुर, नवम्बर 25 -- जौनपुर, संवाददाता। पराली प्रदूषण नियंत्रण के क्रम में कृषि विभाग की टीम ने सोमवार शाम को शाहगंज ब्लॉक के अरगूपुर खुर्द गांव में धान की कटाई का औचक निरीक्षण किया। गांव में बिना सुपर स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम के धान की फसल की कटाई की जा रही थी। जिसे सीज करने के लिए उप कृषि निदेशक हिमांशु पांडेय ने सीज करने के लिए कोतवाली शाहगंज भेज दिया गया। कोतवाली में मशीन के सीजर की कार्रवाई की गई। गांव स्थित धन के खेत में पराली जलाई जा रही थी जिसे तत्काल बुझाकर कृषकों को पराली जलाने से होने वाले नुकसान एवं दण्ड से अवगत कराया गया। सहायक विकास अधिकारी कृषि धर्मेंद्र कुमार, तकनीकी सहायक राजकुमार यादव, संतोष चौधरी, पंकज कुमार, आरक्षी आशीष यादव उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...