गौरीगंज, नवम्बर 19 -- कमरौली। थाना क्षेत्र के महुआबोझ मजरे कठौरा निवासी तैय्यब अली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोमवार की शाम वह अपने खेत में धान की फसल कटाने के लिए कम्बाइन मशीन लेकर गया था। तभी वहां पहुंचे उसके विपक्षियों मोबीन अहमद, गुफरान, सराफुल निशा व तहसीना बानों ने मिलकर उसकी लाठी डंडों से जमकर पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी। पिटाई से उसे काफी चोटें आई हैं। एसओ मुकेश पटेल ने बताया कि नामजद आरोपियों के विरुद्ध केस दर्जकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...