सिद्धार्थ, नवम्बर 14 -- शोहरतगढ़। किसानों की समस्या इस पिछले दिनों बारिश होने के कारण बढ़ गई है। किसान धान की तैयार खड़ी फसल से इकट्ठा पानी निकासी के लिए दिनरात जद्दोजहद कर रहे हैं। क्षेत्र के कई जगहों पर बरसात के बाद गिरे धान की फसल को खेत में सुखाने के लिए उसे खड़ाकर बांधा गया है ताकि धान काटा जा सके। क्षेत्र के पिकौरा, गोल्हौरा गावं सहित कई गावं के किसान फसल कटाई कार्य के लिए परेशान हैं। कहीं कोई किसान पम्पिंग सेट लगा कर खेत से पानी हटा रहा है तो कहीं और तरक़ीब किसान अपना रहे हैं। खेतों में गिरे धान से फसल को किसानों को काफ़ी क्षति पहुंचा हैं। किसानों को गेहूं बुवाई की भी चिंता बढ़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...