गंगापार, नवम्बर 4 -- मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। किसान इन दिनों धान की कटाई पूरी कर खेतों में आलू की बोआई की तैयारी में जुट गए हैं। खेतों की जुताई, मेड़बंदी, देसी खाद डालने और सिंचाई का कार्य तेजी से किया जा रहा है ताकि समय से आलू की फसल बोई जा सके। किसानों का कहना है कि इस बार मौसम अनुकूल होने से धान की पैदावार अच्छी हुई है, जिससे उन्हें उम्मीद है कि आलू की फसल भी बेहतर होगी। मऊआइमा के विभिन्न गांवों में किसान अब खेतों में गोबर की खाद डालकर भूमि को तैयार कर रहे हैं। कई किसानों ने आलू के बीज की खरीदारी भी शुरू कर दी है। वहीं कृषि विभाग द्वारा भी किसानों को समय पर बोआई करने और प्रमाणित बीजों के उपयोग की सलाह दी जा रही है। अधिकारी खेतों का निरीक्षण कर किसानों को तकनीकी जानकारी दे रहे हैं। आलू बोआई के लिए जरूरी डीएसपी और पोटाश का इंतजाम करने ...