रामगढ़, नवम्बर 25 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि । नवंबर का अंतिम सप्ताह चालू है। इसे लेकर जिले में नवंबर धनकटनी का कार्य तेज हो चुका है। जिले में अबतक करीब 55 प्रतिशत किसान अपना धान काट चुके हैं। मौके की नजाकत को भांपते हुए बिचौलिया सक्रिय हो गए। प्रतिदिन खेत पहुंच कर औने-पौने दाम पर धान की खरीदारी की जा रही है। सरकार की ओर से 15 दिसंबर तक सभी जिलों के धान अधिप्राप्ति केंद्र किसानों के लिए खोलने का अनुमान है। लेकिन जिले में इस बार धान अधिप्राप्ति केंद्र जल्द खुलता दिखाई नहीं दे रहा है। जिसका मुख्य कारण उनके गोदाम के क्षमता के अनुरूप बैंक गारंटी की मांग बताई जा रही है। इस बैंक गारंटी के कारण जिले के सभी 24सों पैक्स संचालक इसका विरोध कर रहे हैं और पैक्स खोलने को अपनी असमर्थता जाता रहे हैं। जल्द ही इसे लेकर जिले के पैक्स संचालक विरोध भी जताएंगे औ...