मेरठ, सितम्बर 1 -- मेरठ राधाष्टमी के पर्व पर सदर सिद्धपीठ बाबा धानेश्वर नाथ मंदिर से रविवार को शोभायात्रा निकाली गई। राधा-कृष्ण के जयकारों से मंदिर परिसर और क्षेत्र गूंज गया। रविवार को मंदिर परिसर में विराजमान की गई अष्टधातु की राधा-कृष्ण की मूर्ति का पूजन किया गया। पूजन के बाद देवी-देवताओं की झांकी के साथ शोभायात्रा निकाली गई। मुख्य अतिथि डा. राम कुमार गुप्ता रहे। यात्रा का शुभारंभ नीरज मित्तल ने किया। राधा रानी के मुख्य डोले का पूजन और तिलक अमित गर्ग मूर्ति ने किया। यात्रा में राधा रानी भगवान कृष्ण के साथ अपनी अष्ट सखियों संग डोले पर विराजमान हुई, जो यात्रा में विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। यात्रा सदर धानेश्वर नाथ मंदिर से शुरू होकर सदर गंज बाजार, दाल मंडी, बैंकर्स स्ट्रीट, पुलिस स्ट्रीट, सदर सराफा, चौक बाजार बॉम्बे बाजार होती हुई दिल्ली ...