रुडकी, अप्रैल 9 -- भगवानपुर, संवाददाता। ग्राम विकास कार्यों में धांधली की शिकायत पर जिला विकास स्तर के अधिकारियों की एक टीम बुधवार को बहबलपुर गांव पहुंची। टीम ने दो घंटे तक ग्राम पंचायत के कई जिम्मेदार लोगों के समक्ष विकास कार्यों से संबंधी अभिलेखों की पड़ताल की। जांच अधिकारियों ने शिकायतकर्ता और विपक्षी लोगों से पक्ष जानने का प्रयास किया। क्षेत्र के बहबलपुर गांव में विकास कार्यों में धांधली होने को लेकर कुछ ग्रामीणों ने जिला मुख्य विकास अधिकारी को शिकायत कर जांच की मांग की थी। बुधवार के दिन परियोजना निदेशक के एन तिवारी और डीपीआरओ अतुल प्रताप के नेतृत्व में एक टीम दोपहर के समय बहबलपुर ग्राम पंचायत दफ्तर पहुंची।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...