बस्ती, जुलाई 29 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। विद्युत उपकेन्द्र भानपुर के अंर्तगत धवाय ग्राम पंचायत के धोबहीडीह पर लगा 25 केवीए का विद्युत ट्रांसफॉर्मर जलने से 90 लोगों के घर प्रभावित हैं। ट्रांसफॉर्मर जलने की सूचना जेई को देने के सप्ताह भर बाद भी उसे बदला नहीं गया। ट्रांसफॉर्मर नहीं बदलने से गांव के सात निजी नलकूप व तीन कॉमर्शियल प्रतिष्ठान बंद हैं। वहीं 80 विद्युत कनेक्शनधारी भीषण गर्मी में परेशान हैं। गांव निवासी उमेश सिंह, अनिल चौधरी, शिवकिशोर व रहमान अली सहित अन्य लोगों की ओर से ट्रांसफॉर्मर जलने की शिकायत पर विधायक राजेन्द्र चौधरी ने अधिशाषी अभियंता को पत्र लिखा है। उन्होंने उक्त गांव में 25 केवीए के बजाय 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाए जाने की सिफारिश की है। उक्त संबंध मे एसडीओ भानपुर संतोष चौधरी ने बताया कि उपकेन्द्र के जेई का तबादला ...