मुजफ्फर नगर, जुलाई 4 -- पुज्य अरुण मुनि जी की सुयोग्य शिष्या परम पूज्य साधिका चंदनबाला जी के सानिध्य में शुक्रवार को बच्चो में धर्म के संस्कार हेतु शिक्षण शिविर का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें 80 से 125 तक बच्चों ने प्रतिभाग किया। समापन समारोह से पूर्व बच्चों द्वारा नगर में बड़ा बाजार से घण्टाघर तक रैली निकाल कर शिक्षण शिविर का समापन हुआ। कार्यक्रम मे गुरुभक्त आशीष जैन,गौरव जैन, द्वारा बच्चो को पुरुस्कार देकर उत्साह वर्धन किया। प्रधान मुकेश जैन सराफ,मंत्री सतेंद्र जैन,सुनील जैन,अमित जैन, ,पिंकी जैन ,सुरेंद्र जैन, अतुल जैन सराफ,प्रमोद जैन ,मनोज जैन,राकेश जैन सराफ,शशांक जैन, अनिल जैन, ,नीरज जैन,प्रदीप जैन सराफ, सतेंद्र जैन,नैतिक जैन,अक्षत जैन महिलाओं में सोनिया जैन,रजनी जैन,अंजली जैन, वंदना जैन, सुनीता जैन,बबिता जैन ,पूनम जैन ,संतोष जैन आदि र...