वाराणसी, मई 24 -- कछवांरोड, संवाद। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी के पिता ने बेटी अपहरण में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि धर्म परिवर्तन के इरादे से बेटी को शादी का झांसा देकर अपहृत किया गया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी है। 11वीं की छात्रा बीते बुधवार रात घर से शौच के लिए निकली और लापता हो गई। पिता का आरोप है कि आयान नामक युवक ने उनकी पुत्री को धर्म परिवर्तन के लिए शादी का झांसा देकर अपहृत कर लिया है। शिकायत करने युवक के घर गए तो उसके पिता बाबू और भाई परवेज, जुनैद तथा शाहिद गाली-गलौज करते हुए भगा दिया गया। मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि किशोरी के पिता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस युवक और किशोरी की तलाश में पुलिस टीम लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...